Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से कटकर हलवाई की दर्दनाक मौत

ट्रेन से कटकर हलवाई की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) सोमबार सुबह ट्रेन से कटकर हलवाई की मौत हो गयी| जिसके  बाद पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रविदास नगर निवासी 44 वर्षीय रामशंकर गुप्ता की रोहिला चौराहे पर मिठाई की दुकान है| सोमबार को सुबह रामशंकर घर से बाइक लेकर निकले और बाइक गढिया पुल के निकट खड़ी कर दी और चाबी भी बाइल में ही लगी रही| जिसके बाद सुबह 8:20 बजे फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद जा रही ट्रेन से रामशंकर कट गये| केबल उनका सिर शरीर स अलग हुआ| घटना की सूचना मिलने पर दारोगा जय गोबिंद नें मौके पर जाकर जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

मृतक की पत्नी ममता देवी पुत्र अंकित अनुज आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments