Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र का शव रामगंगा से मिलते ही मचा कोहराम

छात्र का शव रामगंगा से मिलते ही मचा कोहराम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन मबेशी चराने गया बीए का छात्र अचानक रामगंगा में डूब गया था| पुलिस नें सोमबार को सुबह उसका शव रामगंगा से बरामद कर लिया| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का विचपुरिया निवासी 18 वर्षीय अरबिंद पुत्र महेश चन्द्र रविवार सुबह भैंस चराने के लिए रामगंगा के दूसरी तरफ गया था| शाम को वापस आने के दौरान अचानक वह रामगंगा में डूब गया था| शाम को ग्रामीणों नें उसकी रामगंगा में तलाश की| लेकिन उसका कही भी पता नही चला| सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के सोताबहादुरपुर से पुलिस नें गोताखोर बुलाकर तलाश शुरू करायी| गोताखोरों नें उसका शव रामगंगा से बरामद कर लिया|
परिजनों नें शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया | जिसके बाद मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार व लेखपाल सतेन्द्र नें जाँच के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया| परिजनों के साथ ही माँ सोनेश्री का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments