Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसहकारी उपभोक्ता भंडार में लगाया नकब, तिजोरी तोड़ने का प्रयास

सहकारी उपभोक्ता भंडार में लगाया नकब, तिजोरी तोड़ने का प्रयास

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों नें सहकारी उपभोक्ता भंडार की दीवार में नकब लगाकर उसमे रखी तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया| सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस सीओ सिटी के नेतृत्व में पंहुची| लेकिन कोई आरोपी हाथ नही लग सका| पुलिस लाठी पटक कर लौट गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रेटगंज स्थित केन्द्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार का कार्यालय है| बीती रात चोरों नें उसकी दीबार में नकब लगा दिया| उसके बाद चोरों नें उसके भीतर दीवार में लगी तिजोरी भी तोड़ने का प्रयास किया| खटपट की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले सक्रिय हुए| जिसके बाद आरोपी मौके से खिसक गये|
मोहल्ले के ही व्यापारी नेता राजू गुप्ता ने उपभोक्ता भंडार की अध्यक्ष रीता कटियार के पति पूर्व भाजपा जिला महामंत्री विमल कटियार को फोन पर सूचना दी| जिसके बाद विमल कटियार और सचिव बलवीर सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ को सूचित किया| सूचना मिलने पर सीओ सिटी बड़ी संख्या में फ़ोर्स को लेकर मौके पर आ गये|  उन्होंने जाँच पड़ताल की|
उपभोक्ता भंडार के निकट जुआ होंनें की शिकायत
विमल कटियार नें सीओ सिटी को बताया कि उपभोक्ता भंडार के आस-पास जुआ होता है| जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की| लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| उन्होंने  बताया कि घटना में जुआरियों का ही हाथ हो सकता है| पहले भी कई बार चोरी की घटनायें हो चुकी है|  लेकिन पुलिस कार्यवाही नही करती| सीओ सिटी नें अब कार्यवाही का भरोसा दिया|
चौकी इंचार्ज को सीओ नें फटकारा
उपभोक्ता भंडार में जुआ होनें की शिकायत मिलते ही सीओ नें घुमना चौकी इंचार्ज तेज बहादुर सिंह की क्लास लगा कर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| सीओ नें कहा यदि दोबारा शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी| क्षेत्र के गस्त को तेज करें |
सीओ सिटी नें जेएनआई को बताया कि नकब लगाया गया लेकिन कोई नुकसान नही हुआ है| आरोपियों की तलाश की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments