Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभैंस चराने गया छात्र रामगंगा में डूबा, तलाश जारी

भैंस चराने गया छात्र रामगंगा में डूबा, तलाश जारी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) भैंस चराकर लौट रहा छात्र अचानक रामगंगा में डूब गया| सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर आ गये| ग्रामीणों नें उसकी तलाश की लेकिन कोई पता नही चला|
थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का विचपुरिया निवासी 18 वर्षीय अरबिंद पुत्र महेश चन्द्र रविवार सुबह भैंस चराने के लिए रामगंगा के दूसरी तरफ गया था| शाम को वापस आने के दौरान अचानक वह रामगंगा में डूब गया| ग्रामीणों नें परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर आये| दारोगा संजय मौर्य आदि भी फ़ोर्स के साथ  गये| ग्रामीणों नें तलाश की लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नही चला| डूबे छात्र अरविन्द की माँ सोनेश्री व भाई अनूप आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments