Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशहाबुद्दीन औलिया के उर्स में नजर आयेगी कौमी एकता

शहाबुद्दीन औलिया के उर्स में नजर आयेगी कौमी एकता

फर्रुखाबाद: हजरत मखदूम सैय्यद शहाबुद्दीन औलिया तेहरानी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है| जिसमे देश के कोनें-कोनें से लोग जुटने लगे है|
लोको फतेहगढ़ स्थित हजरत शहाबुद्दीन औलिया की दरगाह शरीफ पर सालाना उर्स-ए-मुबारक का तीन दिवसीय आगाज 14 अक्टूबर से हो रहा है| जिसमे जनपद के साथ ही साथ पूरे उत्तर-प्रदेश  के साथ ही अजमेर शरीफ, जयपुर कोटा, रतलाम, जाओरा, गुजरात, बडौदा, सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, इटावा, मैनपुरी, आगरा, दिल्ली व फिरोजाबाद से हिन्दू,मुस्लिम सिख आदि मजहबों के लोग एकत्रित होकर कौमी एकता का संदेश देंगे| 16 अक्टूबर को दोपहर जमात के साथ उर्स का समापन किया जायेगा|
इस दौरान दरगाह नायब सज्जदा नशीन शाह मुहम्मद वसीम, आकिब खान, मो० हनीफ उर्फ़ बब्लू, रफत हुसैन आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments