फर्रुखाबाद:(कमालगंज) दशहरा पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन श्रीराम के अग्निबाण से हो गया। रावण कुनबे सहित धू-धूकर जला। उधर भगवान श्रीराम के जयकारों से माहौल गूंज उठा। रावण दहन देखने के लिए खासी तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी।
श्रीरामलीला कमेटी के द्वारा कस्बे के राम लीला मैदान में शहरवासियों के अलावा ग्रामीण अंचलों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शाम से डेरा डाल लिया था। हर किसी को इंतजार था अहंकारी रावण के परिवार समेत भस्म होने का। कार्यक्रम शुरू हुआ कि भगवान श्रीराम, भाई लखन समूचे राम दल को लेकर युद्ध के मैदान में उतर आए। एक ओर राम की सेना और दूसरी ओर अहंकारी रावण के खानदान में युद्ध शुरू हो गया। इस बीच भगवान ने अग्निबाण रावण पर चलाया और इसके बाद रावण का पुतला धू-धूकर जलने लगा। कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले भी जल उठे।
आकर्षक आतिशबाजी के नजारों के बीच कुछ ही देर में परिवार समेत रावण का सर्वनाश हो गया और रामलीला मैदान भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।