Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEअबैध बालू खनन की डीएम से शिकायत

अबैध बालू खनन की डीएम से शिकायत

फर्रुखाबाद: शिकायत के बाद भी अबैध खनन पर लगाम नही लग रही है| एक तरफ शासन के सारे काम नियम कानून से चल रहे है लेकिन यंहा शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हो रही है| मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गयी है|
शहर कोतवाली के ग्राम चाँदपुर निवासी शिवसरन उर्फ़ बबलू कटियार नें जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा है कि बीते 28 अगस्त को अबैध खनन की जानकारी अपर जिलाधिकारी को दी थी| लेकिन कार्यवाही नही की गयी| बीते 23 मई को अबैध बालू पकड़ी गयी जो शिकायत कर्ता के सुपुर्द कर दी गयी| लेकिन अभी तक उसे वापस नही लिया गया|
बबलू नें उसकी रखवाली और जगह का किराया भी दिलाने की मांग की|
इसके साथ ही शासनादेश जारी किया गया था की पंजीकृत वाहन की खनन में चलेंगे| लेकिन उसके बाद भी सेन्ट्रल जेल चौकी और परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर से गुजर रहे है| उन पर कार्यवाही की जाये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments