फर्रुखाबाद: पुलिस नें अबैध हथियारों के जखीरे सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया है| उनके पास देशी तमंचों की खेप बरामद हुई है|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ० अनिल मिश्रा नें बताया कि शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र दुबे के साथ स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित नें सातनपुर आलू मंडी के निकट से ही कलीम खां पुत्र मुख्त्यार अली निवासी नसरतपुर कमालगंज, महरम पुत्र उधन सिंह निवासी देवधरा कमालगंज को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से पुलिस को 7 तमंचा देशी 315 बोर, 3 तमंचा देशी 12 बोर दो जिन्दा कारतूस बरामद किये|
पुलिस केअनुसार आरोपी तमंचा ग्राम सिरसा से भूरे नाम के शातिर से खरीद कर लाते थे| वह दो हजार में खरीदा हुआ तमंचा ढाई हजार से तीन हजार रुपयें में बिक्री करते थे| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ आदि रहे|
3 हजार रूपये में बिक्री करते थे देशी तमंचा, दो शातिर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES