Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन की बोगी में मिली झारखंड की शराब

ट्रेन की बोगी में मिली झारखंड की शराब

फर्रुखाबाद: रेलवे सुरक्षा बल को ट्रेन की बोगी में एक बैग के भीतर झारखंड की शराब मिली है| जिसे जाँच पड़ताल के बाद आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया|
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह नें बताया कि दशहरा को देखते हुए ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चल रहा था| उसी दौरान उत्सर्ग एक्सप्रेस के कोच संख्या 048401 जीएस में एक पुराना पिठ्ठू बैग मिला| संदिग्ध होनें पर आरपीएफ नें उसे खोलकर देखा तो पता चला उसमें झारखंड की शराब है| जिसके बाद उसे कब्जे में ले लिया गया|
आरपीएफ निरीक्षक नें बताया कि आठ पाउच झारखंड ब्रांड की शराब और 3 केन किंगफिशर के बरामद हुए| जिसे पड़ताल के बाद आबकारी निरीक्षक शरद कुमार के सुपुर्द कर दिया गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments