Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवान राम ने किया अहंकारी रावण का वध

भगवान राम ने किया अहंकारी रावण का वध

फर्रुखाबाद:  मंगलवार को भगवान श्रीराम द्वारा छोड़े गए वाण से रावण का अंत हो जाता है। रावण वध लीला को देखने के लिए नगर सहित क्षेत्र के गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। रावण के पुतले की लकड़ियां पाने के लिए लोगों में खींचतान मच गई।
नगर में पिछले करीब एक माह से रामलीला चल रही थी। इससे पिछले दिनों से चल रही लीला में रावण के परिवार के बड़े-बड़े सूरमा भगवान श्री राम के साथ युद्ध में मारे गये। युद्ध में मेघनाथ, कुंभकरण समेत अन्य पराक्रमियों के मारे जाने पर रानी मंदोदरी रावण को काफी समझाने का प्रयास करती हैं। रानी रावण को सीता जी को श्री राम के हवाले करने को काफी याचना करती हैं। रावण ने रानी मंदोदरी की बात को अनसुना कर दिया। श्री राम के साथ चल रहे युद्ध में आखिर में रावण लड़ने आता है।
नगर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में रावण व श्रीराम के बीच में भयंकर युद्ध होता है। राम द्वारा रावण के ऊपर छोड़े गए वाणों से बार बार बच जाता है। इस पर विभीषण श्रीराम को रावण की नाभि में अमृत होने का रहस्य बताकर नाभि में बाण मारने को कहते हैं। श्रीराम रावण की नाभि में बाण मारते हैं। बाण लगते ही रावण धराशाही हो जाता है। चारों ओर श्री राम की जय जयकार होने लगती है।
एसपी और विधायक नें लंकेश के पुतले पर चलाया बाण
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के द्वारा रावण के पुतले पर तीर चलाया गया| जिसके बाद पुतले में आग लगा दी गयी|  रावण के पुतले में आग लगने के बाद पुतले की लकड़ियां बीनने को लेकर लोगो में खींचतान मच जाती हैं। पुलिस को भगदड़ रोकने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी| लेकिन अंत में रावण के पुतले की लकड़ी भीड़ ले जाने में कामयाब रही|
पूरा नही जल सका रावण और कुम्भकरण का पुतला
शायद ही यह पहली बार हुआ हो की रावण का पुतला पूरा जल नही सका| रावण और कुम्भकरण का अधजला पुतला बिना जले ही गिरा दिया गया| आतिशबाजी लगाने वाले कारीगरों नें बताया की पुतला बनाने वालों नें गीली बांस लकड़ी लगा दी| जिससे पुतले पूरी तरह नही जल सके|
सांसद के प्रतिनिधि को पुलिस नें रोंका
सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि अनूप मिश्रा को क्रिश्चियन कालेज मैदान में जाने से रोंक दिया| उन्होंने  जब पुलिस को कि वह क्या है तो पुलिस नें कहा बिना पास के कोई भी भीतर नही जायेगा| अनूप मिश्रा नें शहर कोतवाल देवेन्द्र दुबे पर आरोप लगाया है| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट रामअक्षयवर सिंह चौहान आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments