Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहमीरपुर के ट्रक चालक की रजीपुर में ट्रेन से कटकर मौत

हमीरपुर के ट्रक चालक की रजीपुर में ट्रेन से कटकर मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) ट्रक खड़ा करके रेलवे लाइन पार शौच करने के लिए गये ट्रक चालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद हमीरपुर के जलालपुर खुरैन्नी निवासी 35 वर्षीय इसरार मोहम्ममद पुत्र नाजिर मंसूरी गिट्टी लेकर कमालगंज आया था| गिट्टी उतार कर उसने ट्रक रजीपुर के पास खड़ा कर दिया| इसके बाद वह रेलवे लाइन पार कर शौच करने गया|
उसी दौरान अचानक ट्रेन नें आने से उसकी कटने से मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर दारोगा सरताज नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments