Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंदिरों में संदिग्धों पर पुलिस की नजर रही टेड़ी

मंदिरों में संदिग्धों पर पुलिस की नजर रही टेड़ी

फर्रुखाबाद: सोमवार को रामनवमी के अवसर पर पुलिस की मन्दिरों के भीतर व आस-पास संदिग्धों पर नजर टेढ़ी रही| बीते एक दिन पूर्व ही दिनदहाड़े शिक्षिका के घर के बाहर उसकी दो बदमाशों ने चेन लूट ली थी| जिसका पुलिस अभी तक पता नही लगा सकी है| लेकिन एसपी के निर्देश पर संदिग्धों पर पुलिस अपनी नजर लगाये रही और उनकी तलाशी भी ली|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित शीतला माता मन्दिर में आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी के साथ महिला पुलिस नें संदिग्धों पर पैनी नजर रखी| पुलिस को कुछ गिहर समाज की महिलाओं और युवतियों पर शक हुआ तो उनकी तलाशी ली गयी| तलाशी के बाद पुलिस नें किसी अप्रिय घटना को देखते हुए उन्हें मन्दिर से बाहर कर दिया|
चौकी इंचार्ज नें बताया कि मन्दिर में महिलाओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस सक्रिय रही| संदिग्धों की तलाशी ली गयी| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments