Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक माह में तीन बार युवक पर नागिन का हमला, परिजन दूसरों...

एक माह में तीन बार युवक पर नागिन का हमला, परिजन दूसरों के घरों में सोने को विवश

मऊ: नाग-नागिन की कहानी तो लोग अक्सर फिल्मों में देखते व सुनते होंगे। यदि किसी नाग-नागिन के जोड़े में से कोई व्यक्ति नाग को मार देता है, तो नागिन उस से बदला जरूर लेती है। कुछ इसी तरह की एक अविश्वसनीय घटना मुहम्मदाबाद गोहना नगर के मोहल्ला आदर्श नगर में सुनने को मिली है। यहां एक युवक पर नागिन ने एक ही माह में तीन बार हमला बोला है। उसकी बहन को भी डंसा।
ताजुद्दीन पुत्र नुरुद्दीन ने एक माह पूर्व सांप के एक जोड़े में से एक को मार दिया था। जबकि दूसरा सांप बच कर भाग गया था। तब से एक माह के अंदर तीसरी बार सांप ने युवक को डंस कर शायद अपने साथी की मौत का बदला ले रहा है। इधर युवक के परिजनों का दावा है कि झांड़ फूंक से युवक बच जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी सांप के जानकारों का कहना है कि डंसने वाला सांप नागिन है। एक माह पूर्व नुरुद्दीन ने जिस सांप को मार दिया था, वह नाग था। नागिन ङ्क्षजदा बच गई थी। पहली बार बीस दिन पहले सांप ने नुरुद्दीन को डस लिया।
झाड़-फूंक हुई, नुरुद्दीन बच गया। फिर पांच दिन बाद सांप ने उसे दोबारा डंस लिया। फिर झाड़-फूंक कराकर युवक को घर लाया गया। तब भी सांप ने युवक का पीछा नहीं छोड़ा। अक्सर उसके कमरे में दिख जाता है। इस डर से युवक अपना घर छोड़ जमीन बरामदपुर मोहल्ला स्थित अपनी बहन बानो पत्नी महबूब् के यहां जाकर रहने लगा। लोगों का कहना है कि सांप वहां भी पहुंच गया और एक सप्ताह पूर्व उसकी बहन को भी दो बार डंस लिया। नागिन के डर से युवक इधर-उधर भागता फिर रहा है।
भय इतना कि उसे रात के सपने में भी नागिन दिखाई दे रही है। युवक शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले अपनी बहन के घर से आया और नहा कर जुमा की नमाज पढऩे चला गया। नमाज पढ़कर आने के बाद लगभग 1:30 बजे वह अपने कमरे में बेड पर एक पैर नीचे लटका कर बैठा हुआ था, कि तभी फिर सांप ने उसे तीसरी बार डंस लिया। इसके बाद उसके घर में भगदड़ की स्थिति बन गई। परिजन आनन-फानन में फिर उसे नगर के एक व्यक्ति के यहा झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। वहां वह फिर से ठीक हो गया। सांप के आतंक से युवक के परिजनों के साथ-साथ पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की योजना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments