Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रधान पति पर जबरन खेत की फसल जोतने और धमकी का मुकदमा

प्रधान पति पर जबरन खेत की फसल जोतने और धमकी का मुकदमा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) प्रधान पति ने एक ग्रामीण की फसल जबरन जोत ली और उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी| इस सम्बन्ध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस नें आरोपी प्रधान पति  के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम मकौड़ा निवासी रामौतार पुत्र शीशराम नें थाने में शिकायत दर्ज करायी| जिसमे उसने आरोप लगाया कि प्रधान पति जौहरी लाल पुत्र बाबू राम नें उसके पैत्रक खेत में खड़ी शिवाला की फसल को जबरन ट्रैक्टर से जोत दिया| इसके साथ ही साथ उसकी पुत्री जब गाँव में गयी तो उसे भी जान से मारने की घमकी दी|
तहरीर के आधार पर पुलिस नें आरोपी प्रधान पति जौहरी लाल के खिलाफ धारा 427 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा हरिओम शर्मा को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments