फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) मन्दिर व कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवाद की एस्थित पैदा होंने से पूर्व ही जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता से म[पूरा मामला शन्तिपूर्ण तरीके से निपट गया| दोनों की भूमि की पैमाइश करा दी गयी|
कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में कटी देवी का एक मन्दिर है| मन्दिर के निकट ही कब्रिस्तान की भूमि भी है| बीते दिनों एक समुदाय नें उसी मन्दिर के निकट ही दूसरे मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू कराया| जिसका दूसरे समुदाय नें विरोध करते हुए थाना दिवस में शिकायत की थी| जिस पर सीओ मोहम्मदाबाद नें फ़िलहाल दोनों पक्षों की पैमाइश के बाद ही निर्माण कार्य करने के आदेश जारी किये थे|
रविवार को कानूनगो प्रमोद पान्डेय, लेखपाल संजय प्रताप व अवनीश शाक्य तथा इन्स्पेक्टर राकेश कुमार भारी फ़ोर्स के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों की जमीन की पैमायश शुरु कर दी। एसडीएम सदर अनिल कुमार और सीओ राजवीर सिंह भी मौके पर आ गये| पैमाइश में कब्रिस्तान की भूमि में मन्दिर की कुछ भूमि निकली| अधिकारियों नें मौके परदोनों की भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा दिला दिया| जिससे किसी तरह की विवाद की स्थित नही बन सकी|पुलिस द्सुवारा कराये गये लहनामा पर मंदिर पक्ष से प्रमोद गुप्ता, पवन दुबे, अंशुल दुबे, रामबाबू जोशी, रोहित गुप्ता, अनिरुद्ध अग्रवाल सहित तमाम हिन्दू धर्मालंम्बी ने हस्ताक्षर किये। वहीं मुस्लिम पक्ष से इरफान मंसूरी, निराले आदि कई मुस्लिम समाज ने हस्ताक्षर किए।