Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेवी जागरण में रात भर थिरके श्रद्धालु

देवी जागरण में रात भर थिरके श्रद्धालु

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) कस्बे के शनिवार की रात विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान नामचीन कलाकारों के भक्तिगीतों पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। वहीं कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकी को देखकर सभी अभिभूत हो गए। भोर में आरती और प्रसाद वितरण के साथ जागरण समाप्त हुआ।
भगवती जागरण का आरंभ गौरी गणेश पूजन से हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने देवी की ज्योति जलाकर आरती की। बरेली की जागरण पार्टी के गायक कलाकार नीतू ने शेरवा पे होइके सवार आजा मैया दुर्गा भवानी शुरु किया तो श्रद्धालु भक्ति की गंगा में गोता लगाने लगे। इसके बाद नौ रुपों के महात्म्य, देवी मंदिरों की परिक्रमा, कानपुर की गायक हेमा नें नीमिया के डारी मइया झूले ली झुललनवा गीत पर श्रद्धालु नाचने लगे। गायक आकाश शर्मा नें  सजल बा माई दरबार, लक्ष्मी की महिमा, गौरी पूजा के गीतों के माध्यम से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। पूरी रात देवी भक्ति गीतों के साथ ही झांकियों का कार्यक्रम चलता रहा।
इस दौरान आयोजक गौरव सिंह, पंकज, शिवम, सुबोध कुमार, विकास व सुमित आदि नें व्यवस्था देखी| विवेक सिंह, सुबोध कुमार, सौरभ आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments