फर्रुखाबाद: न्यायालय पेशी पर आये शातिर के पास मिली चप्पल से पुलिस नें गांजा बरामद किया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने कोतवाली में तहरीर दी|
फतेहगढ़ न्यायालय के सेशन हवालात प्रभारी दारोगा सतीश शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे बंदी रज्जन पुत्र कुंदन खां निवासी रायपुर कायमगंज को सिपाही अभिनव कुमार न्यायालय में पेश करने के लिए ले गया वापसी में आने के दौरान बंदी रज्जन के हाथ में रेगजीन की 1 जोड़ी चप्पल थी| शक होने पर जब चप्पल की तली को देखा गया तो उसमें 140 ग्राम गांजा बरामद हुआ|
गांजा बरामद होने से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया| मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई| हवालात प्रभारी सतीश वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है|
पेशी पर आये बंदी की चप्पल से निकला गांजा
RELATED ARTICLES