Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबिजली बिल की बसूली को गये अमीन को देखकर हंगामा

बिजली बिल की बसूली को गये अमीन को देखकर हंगामा

फर्रुखाबाद: बिजली बिल की बसूली को गये अमीन को देखकर लोगों नें हंगामा कर दिया और बकाया बिल जमा ना करने की बात कही| भीड़ का आक्रोश देखकर अमीन बैरंक लौट गये|थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैवतपुर गढिया काशीराम कालोनी के दर्जनों बाशिंदों के बिजली बिल जमा नही हुए है| जिसके चलते बिजली विभाग ने दर्जनों बाशिंदों के नाम से आरसी जारी कर दी| शनिबार को बसूली अमीन मनोज प्रताप सिंह काशीराम कालोनी पंहुचे| अमीन को आया देख सभासद रावेश मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों लोग एकत्रित हो गये| उन्होंने कहा कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग है वह इतना बिल जमा करने में सक्षम नही है| हंगामा होता देख अमीन उल्टे पैर वापस आ गये| सभासद नें बताया कि बिजली विभाग गरीबों पर अन्याय कर रहा है | यदि जरूरत पड़ी तो आन्दोलन किया जायेगा| लेकिन गरीब बिल जमा नही करेंगे|
अमीन मनोज प्रताप नें बताया कि वह क़ानूनी प्रक्रिया के तहत बसूली को गये थे| यदि बिलजमा नही किये तो आगे की कार्यवाही विधिक रूप से की जायेगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments