फर्रुखाबाद: कथित तौर पर आंगनबाडी का दलिया खरीद कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों नें टोंक दिया| जिसके बाद मौके से व दलिया के पैकेट से भरी बोरी और बाइक छोड़कर फरार हो गया| ग्रामीणों नें सूचना पुलिस और एसडीएम सदर को दी|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम नगला कालर से एक युवक टीवीएस बिक्की पर बोरी में भरकर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को वितरित करने के लिए मिलने वाला मीठा और नमकीन दलिया लादकर निकला| शक होनें पर गाँव के ही अहिलकार सिंह नें उसे टोंक दिया| जिस पर वह युवक दलिया से लदी हुई बिक्की छोड़कर फरार हो गया|
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| ग्रामीणों ने गाँव की ही आंगनबाड़ी पर दलिया बिक्री करने का आरोप लगाया| ग्रामीणों नें मामले की जानकारी डायल 100 और एसडीएम सदर अनिल कुमार को दी| डायल 100 पुलिस मौके पर पंहुची|
एसडीएम सदर नें जेएनआई को बताया कि मामले की सूचना मिली है| मौके पर सम्बन्धित अधिकारी को भेज कर जाँच करायी जायेगी| यदि आरोप सत्य पाये गये तो कार्यवाही की जायेगी|
जेएनआई एक्सक्लूसिव: आंगनबाडी का दलिया व बाइक छोड़कर आरोपी फरार
RELATED ARTICLES