Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाजपा नेता के साथ मारपीट में पिता-पुत्रों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा...

भाजपा नेता के साथ मारपीट में पिता-पुत्रों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद: भाजपा नगर उपाध्यक्ष के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्रों सहित 7  के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
भाजपा नगर उपाध्यक्ष गंगा नगर निवासी विनोद अग्निहोत्री की तहरीर पर पुलिस नें दीपक उर्फ़ पप्पी पुत्र नन्हे लाल, मोहित पुत्र पप्पी, शिवम पुत्र दीपक उर्फ़ पप्पी, सुशील उर्फ़ गुड्डू पुत्र नन्हे लाल विकास पुत्र रामेश्वर, जितेन्द्र पुत्र रामचन्द्र व अनिल पुत्र नन्हे लाल निवासी रकावगंज खुर्द मऊदरवाजा के खिलाफ धारा 147, 149, 323, 504, 506 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा राकेश शर्मा को दी गयी है|
पुलिस नें नही लिखा लूट का मुकदमा 
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के करीबियों में सुमार विनोद अग्निहोत्री के साथ
मारपीट की घटना हुई| पूर्व में उन्होंने जो तहरीर पुलिस को दी उसमे गले की चैन लूट लिए जाने का जिक्र किया गया था| तहरीर देनें भी विधायक के करीबी कुछ नेता थाने पंहुचे| लेकिन पुलिस नें चैन लूट की घटना को असत्य बता दिया| मजबूरन चैन लूट की घटना को तहरीर से हटाया गया और नई तहरीर लिखी गयी| जिसके बाद पुलिस नें मामला दर्ज किया| इसे कहते है योगी की  पुलिस सही तो सही गलत तो गलत!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments