Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगलत पैमाइश करने में लेखपाल पर गिरी गाज

गलत पैमाइश करने में लेखपाल पर गिरी गाज

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| जिसमे कुल 190 शिकायतों में केबल 20 का ही निस्तारण किया जा सका| वही लेखपाल के द्वारा गलत पैमाइश करने में उसका तत्काल तबादला करने के निर्देश दिये गये|
डीएम मोनिका रानी, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीडीओ राजेंद्र पैसिया ,एसडीएम विजेंद्र कुमार, तहसीलदार प्रदीप कुमार आदि ने फरियादियों की समस्याओं को सुना| उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को सख्त निर्देश दिये कि जब किसी शिकायत का निस्तारण किया जाए तो शिकायत करता को सूचना दी जाये| बिजपुरिया निवासी राधेश्याम पुत्र भजनलाल ने ग्राम सचिव की शिकायत करते हुए कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल नही दे रहा
है| पहले अबैध बसूली की मांग कर रहा है| अलाहाबाद पुर निवासी गुल्लू पत्नी कालीचरण नें डीएम से शिकायत की| जिसमे आरोप लगाया कि प्रधान नें सूची में नाम होने के बाद भी आवास नही दिया| डीएम नें आठ दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए|
नगलाहूसा निवासी भैयालाल पुत्र रामदीन नें शिकायत करते हुए कहा कि लेखपाल के द्वारा जबरन गलत पैमाइश कराकर कब्जा करा दिया गया| जिस पर डीएम सख्त हो गयी| उन्होंने तत्काल एसडीएम को लेखपाल का तबादला करने के निर्देश जारी किये|
फर्जी लोंन स्वीकृत कर भूमि बंधक बना धनराशि गबन में होगी एफआआर
ग्राम कुडरी सारंगपुर निवासी सुखदेवी व आशाराम ने शिकायत कर कहा कि फर्जी तरीके से बैंक आफ बडौदा अमेठी जदीद से लोंन स्वीकृत कर कृषि भूमि को बंधक कर लोंन की धनराशि निकाल ली गयी| डीएम नें सम्बन्धित मामले में जाँच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये| जिलाधिकारी नें कहा कि जिस भी शिकायत का निस्तारण किया जाए उसके शिकायतकर्ता को भी फोन पर अवगत करायें| इसके बाद शिकायत कर्ता का फोन नम्बर डीएम कार्यालय को उपलब्ध करायें|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments