Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEचौकी इंचार्ज सहित तीन के खिलाफ वाद

चौकी इंचार्ज सहित तीन के खिलाफ वाद

फर्रुखाबाद: जबरन  मारपीट कर जातिसूचक गाली देनें व बाइक आदि तोड़नें के मामले में न्यायालय में चौकी इंचार्ज सहित तीन के खिलाफ वाद दायर किया गया है|
अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीबा पूर्व निवासी मनोज कुमार पुत्र राजाराम नें घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश वर्मा, जटवारा जदीद निवासी सत्यम आर्य पुत्र द्वारिका प्रसाद आर्य, सलावत खां निवासी महेंद्र आर्य पुत्र लालता प्रसाद के खिलाफ वाद दायर किया है|
जिसमे वादी मनोज का आरोप है कि उसकी पत्नी नें एक प्लाट सलावत खां में खरीदा था| जिस बात से सत्यम व महेंद्र आर्य रंजिश मानने लगे| उस भूमि पर स्थगनादेश आदि ले आये| आरोप है कि आदेश आने पर चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश, सिपाही संजीव गौतम आदि ने मनोज व उसकी बहन से 7 हजार रूपये ठग लिये| मारपीट के साथ अभद्रता भी की| जिसकी शिकायत एसपी, सीएम, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, डीजीपी आदि से भी की|
मनोज नें आरोप लगाया है कि बीते 19 सितम्बर को चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश, सत्यम, महेंद्र व विवेक मिश्रा उनके घर में दाखिल हो गये| उन्होंने छेड़छाड़ और मारपीट की| 27 सितम्बर को पुन: चौकी के सामने दारोगा नें उसे घेर लिया और लाठी से हमला किया| जिससे वह बाइक से गिर गया और उसके बाद उसकी लात घूंसों से उसकी पिटाई की और बाइक भी तोड़ दी| इस सम्बन्ध में वाद न्यायालय में दायर किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments