Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखेलकूद में छात्रों से दिखायें हुनर के दांवपेंच

खेलकूद में छात्रों से दिखायें हुनर के दांवपेंच

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में माध्यमिक विद्यालयों की फतेहगढ़ जोन रैली प्रारंभ हुई| जिसमें छात्रों ने अपना दम खम दिखाया|
प्रतियोगिता शुभारंभ विशिष्ट अतिथि लेखा अधिकारी माध्यमिक दिव्या मिश्रा के द्वारा किया गया|  रैली में छात्रों ने एक से बढ़कर एक खेल में प्रतिभा दिखाई| आदर्श जनता इंटर कॉलेज रानूखेड़ा के छात्र जफरुद्दीन ने लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया| फिरोज गांधी जनता इंटर कॉलेज कमालगंज के तारिक द्वितीय स्थान पर रहे|
800 मीटर दौड़ में जीजीआईसी फतेहगढ़ नस्तईन, नाजरीन आदर्श जनता इंटर कालेज रानूखेडा, वन्दना कश्यप फिरोजगाँधी जनता इंटर कालेज प्रथम व द्वितीय एस्थान पर
रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments