Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलखनऊ में बनेंगे सराफा लूट के आरोपी बदमाशों के स्क्रेच

लखनऊ में बनेंगे सराफा लूट के आरोपी बदमाशों के स्क्रेच

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिनों रोडबेज बस में जा रहे सराफा लूट मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है| लेकिन अहम सुराग ना मिलने से पुलिस अब बदमाशों के स्क्रेच का सहारा लेगी|
28 सितम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति कूंचा निवासी राजीव वर्मा पुत्र सुरेंश अपनी थाना राजेपुर क्षेत्र के जैनापुर स्थित सराफा दुकान को बंद कर आ रहे थे|  शाहजंहापुर डिपो की बस में फर्रुखाबाद जाने के लिए बैठ गये| जिसके बाद बदमाशों नें रोडबेज से राजीव वर्मा को नीचे उतार लिया और नकदी व जेबरात से भरा झोला लूट  था| पुलिस नें बीते दिन रोडबेज बस के चालक व परिचालक से पूंछतांछ की थी| जिसके बाद कोई ठोस नतीजा ना निकलने से अब बदमाशों के स्क्रेच का सहारा लेनें का मन बना लिया है| थाना पुलिस के उपनिरीक्षक उदयभान सिंह रोडबेज के चालक व परिचालक को लेकर लखनऊ रवाना हो गये| जंहा दोनों की मदद से स्क्रेच बनवाये जायेगें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments