Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइक धुलाई कर रहे पोस्टमास्टर की बिजली करंट से मौत

बाइक धुलाई कर रहे पोस्टमास्टर की बिजली करंट से मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) घर बाहर बाइक धो रहे पोस्टमास्टर के ऊपर अचानक बिजली का तार गिरने से हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे जंहा चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाली क्षेत्र  के ग्राम मौधा निवासी स्वर्गीय नागेन्द्र सिंह राठौर का 30 वर्षीय पुत्र अवनीश उर्फ़ दीपक राठौर जनपद कन्नौज के जलालाबाद गोगरापुर में पोस्टमार्टम के पद पर कार्यरत था| सोमबार को वह अपने घर के बाहर बाइक की धुलाई कर रहा था उसी समय ऊपर से निकला एलटी लाइन का तार टूटकर दीपक के ऊपर गिर गया| जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जंहा से उसे हालत गंभीर होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
परिजनों नें उसे  अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा उसे डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments