Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने को भेजा जायेगा प्रस्ताव

फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर करने को भेजा जायेगा प्रस्ताव

फर्रुखाबाद: जिले का नाम फर्रुखाबाद से बदलकर पांचाल नगर करने के लिए सांसद मुकेश राजपूत जल्द अपना प्रस्ताव भेजेंगे| जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है|
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद नें कहा कि जिले में आगामी 2 अक्टूबर गाँधी जयंती से पालीथिन का प्रयोग ना करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान प्रत्येक विधान सभा में तीन दिन तक चलेगा| प्रति दिन 10 किलोमीटर तक चलेगा| इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को सराहनीय कदम बताया|
उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यशैली से देश में विकास गति पकड़ रहा है|
सरकार नें देश की 10 बैंको का विलय कर चार कर दी| कार्पोरेट टैक्स की दरों में भी कटौती सरकार नें की| उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन्हें कई संगठनों के माध्यम से उन्हें ज्ञापन दिए गये| जिसके आधार पर वह जल्द ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव सीएम योगी के पास भेजा जायेगा|
कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, दिलीप भारद्वाज, राहुल राजपूत, रमेश राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments