फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीते कुछ दिनों से जिले में खाकी का मित्र चेहरा देखने को मिल रहा है| पहले थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक नें लावारिश के शव का अंतिम संस्कार किया| उसके बाद शहर कोतवाली के पांचाल घाट चौकी के सिपाही ने लावारिश को मुखाग्नि दी| अब कोतवाली पुलिस नें गरीब के घर जाकर उसे आर्थिक मदद देकर आंसू पोंछने का कार्य किया| जिसकी क्षेत्र के सराहना हो रही है|
पहले पूरा मामला समझें
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला पंचम निवासी 36 वर्षीय प्रवेश के दो पुत्र है| जिसमे से एक पुत्र राजन की हालत बुखार और पीलिया से खराब हो गयी| उसे रिजेंशी अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया गयाथा| बेटे की हालत जादा खराब देख प्रवेश की हार्ड अटैक से बीते 17 मौत हो गयी|
इस ह्रदय विदारक घटना नें पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया|
जब जानकारी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को मदनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल सिंह दी तो वह भी सकते में आ गये| इसके बाद कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने अपनी जेब से धनराशि एकत्रित की| रविवार को सीओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज मृतक के घर पंहुचे और उसके वृद्ध पिता राम शंकर को नगद 25 हजार की सहायता प्रदान की| खाकी का यह मित्र रूप देख मृतक प्रवेश के वृद्ध पिता के आखों में आंसू आ गये|
खून देनें को भी तैयार हुई खाकी
मृतक प्रवेश के पुत्र राजन की हालत जादा खराब होनें से वह कानपुर में भर्ती है| पुलिस कर्मियों नें उसके बाबा रामप्रकाश को भरोसा दिया की यदि उसके बीमार पौत्र को जरूरत पड़ी तो पुलिस कर्मी उसको खून देनें को भी तैयार है| (रक्षपाल सिंह जेएनआई प्रतिनिधि मोहम्मदाबाद)