फर्रुखाबाद: नगर में चल रही रामलीला में भगवान श्री राम के जनकपुरी पहुंचने और माता सीता से मुलाकात का बहुत ही मनोहारी मंचन किया गया| इस दौरान श्रोताओं ने जमकर जयकारे लगाए|
श्रीराम विविध कला केंद्र के निदेशक मटर लाल दुबे के द्वारा रामलीला मंडल के कलाकारों ने दिन में शहर के रामबाग वह रात्रि में रेलवे रोड के सरस्वती भवन में रामलीला का मंचन किया| मंजन के दौरान कलाकारों ने अपनी कला को सजीवता प्रदान करते हुए भगवान श्रीराम व जानकी का जनकपुरी में मिलन पर मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया| इस दौरान अशोक मिश्रा ने विश्वामित्र, राघव अवस्थी ने राम, आशु त्रिपाठी ने लक्ष्मण,यश दुबे ने सीता, अवधेश वाजपेयी दशरथ की भूमिका निभाई| पुरुषोत्तम शुक्ला,राम जी दीक्षित गौतम मिश्रा व सुदामा टंडन आदि रहे|
सीता से विवाह करने जनकपुरी पंहुचे श्रीराम
RELATED ARTICLES