फर्रुखाबाद: कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों को पीटने के विरोध में उत्तर-प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में लेखपालों गुरुवार को दूसरे दिन भी तहसील सदर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी लोगों के विरुद्घ कार्रवाई करने की मांग की।
तहसील अध्यक्ष श्यामबाबू श्रीवास्तव नें कहा की कन्नौज जिले के छिबरामऊ तहसील में अधिवत्ता द्वारा महिला लेखपाल के साथ मारपीट करके उन्हें तीन घंटे तक कमरे में बंद करके रखा गया, जो बेहद ही निन्दनीय है। वहां के प्रशासन द्वारा वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय लेखपालों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिसकी हम लोग घोर निन्दा करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं। साथ ही दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की।
जिलाध्यक्ष शैयद मीर, अवनीश शाक्य, अतुल प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह यादव आदि रहे|
लेखपालों ने प्रदर्शन कर कन्नौज घटना पर जताया रोष
RELATED ARTICLES