फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) पुलिस ने गुरुवार तड़के रामगंगा में पड़ी मिली स्कूल की बस को बरामद किया| जिसके भीतर उसके चालक की लाश मिली| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मृतक के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है|
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुजाह निवासी 36 वर्षीय अविवाहित मुनेन्द्र पुत्र धर्मपाल रोजी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ की बस का चालक था| उसका शव रामगंगा के भीतर पड़ी बस में मिला था| पुलिस को मृतक के चाचा द्रगपाल सिंह नें तहरीर दी| जिसमे उन्होंने बताया कि उनका भतीजा मुनेन्द्र स्कूल बस में द्वितीय चालक के पद पर कार्य कर रहा था| बीती बुधवार की शाम राजू पुत्र रामभजन आया और मुनेद्र को गाड़ी के साथ दावत खिलाने ले गया| उन्होंने आरोप लगाया कि राजू नें ही हत्या कर शव को बस के साथ रामगंगा में धक्का दे दिया| पुलिस नें आरोपी राजू के खिलाफ हत्या (302) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव को दी गयी| अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह नें भी मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
पुलिस के हाथ नही लगा आरोपी
पुलिस ने घटना के बाद आरोपी राजू के घर पुलिस नें दबिश भी दी| लेकिन राजू अपनी पत्नी माधुरी के साथ घर से गायब मिला|
अपर पुलिस अधीक्षक नें बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है| उसकी तलाश की जा रही है|
अधिक खून बहने से हुई थी बस चालक की मौत
पुलिस नें मृतक मुनेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम डॉ० सोमेश अग्निहोत्री व डॉ० अनूज वर्मा के पैनल से हुआ| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस चालक के सिर व नाक पर चोट लगने से अधिक खून बहने से मौत होना बताया गया है|
फालोअप: स्कूल बस चालक की हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
RELATED ARTICLES