फर्रुखाबाद: पुलिस ने उजैर हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कुकर्म करने के इरादे से गुजर की हत्या की थी शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटा मंगलपुरा निवासी 10 वर्षीय उजैैर पुत्र यूसुफ का शव बीते 20 सितंबर को बड़ा मंगल पर है के निकट एक कुएं में पड़ा मिला था घटना के बाद से पुलिस खुलासे में लग गई थी पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे को लेकर तेजी से क्षेत्र में अपना जाल बिछाए थी गुरुवार को कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने घटना का खुलासा किया उन्होंने बताया कि के साथ कुकर्म करने के लिए आरोपी आसिफ पुत्र मोहम्मद शईद निवासी जटवारा जदीद नें पकड़ा था। आसिफ ने उजैर को बकरी तलाशने में मदद के चलते बुलाया। इसके बाद उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। जब मृतक ने उसकी शिकायत घर पर करने की बात कही तो उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को हाथ बांधकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, चौकी इंचार्ज भानु प्रकाश व दारोगा बनी सिंह रहे।
उजैर हत्याकांड का खुलासा: कुकर्म के लिए उतारा गया था मौत के घाट आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES