फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन नानी के घर आयी छात्रा गंगा में डूब गयी| जानकारी होनें पर परिजनों ने पुलिस की मदद से उसकी तलाश शुरू की| लेकिन लगभग कई घंटे का समय गुजर जाने के बाद भी वह अभी नही मिली| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी पंकज श्रीवास्तव की पत्नी प्रीती बीते दिन अपने मायके थाना राजेपुर के ग्राम भाऊपुर पिता अमर सिंह के घरआयी थी | उसके साथ में उसकी 17 वर्षीय पुत्री वैष्णवी , 11 वर्षीय पुत्री पारुल व जेठ संजू की 17 वर्केषीय पुत्री ज्योती के साथ आयी थी|
गुरुवार को सुबह तकरीबन 7 बजे वैष्णवी अपनी बहन पारुल और ज्योती के साथ ही 12 वर्षीय मौसी स्वेता व 13 वर्षीय अभिषेक पुत्र चरन सिंह के साथ गाँव के ही निकट गंगा में नहाने के लिए चले गये| नहाने के दौरान अचानक वैष्णवी गंगा के गहरे पानी में चली गयी| जिसके बाद कुछ ही देर में वह पानी में डूब गयी|
जानकारी होते उसके सथियों नें भागकर गाँव में सूचना दी| जिस पर बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर आ गयी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद, तहसीलदार प्रदीप कुमार व लेखपाल आदि मौके पर पंहुचे| शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट से गोताखोर बुलाये| वैष्णवी की तलाश करते लगभग 6 घंटे हो गये| लेकिन अभी तक उसका पता नही चला| वैष्णवी जनता इंटर कालेज नवाबगंज में इंटर की छात्रा थी|
नातिन के डूबने पर नानी ने भी लगा दी झलांग
नातिन वैष्णवी के गंगा में डूबने की खबर लगते ही मौके पर पंहुची उसकी नानी छोटी बिटिया नें भी दुखी होकर गंगा में छलांग लगा दी| लेकिन मौके पर मौजूद लोगों नें जैसे-तैसे उसे बचा लिया|
नानी के घर आयी छात्रा गंगा में डूबी, तलाश जारी
RELATED ARTICLES