फर्रुखाबाद: श्रीरामलीला मंडल की ओर से सरस्वती भवन में परंपरागत रामलीला का मंचन मंगलवार को शाम शुरू हो गया। इससे पूर्व श्रीराम विविध कला केंद्र के मुख्य निर्देशक विजय दुबे मटरलाल के नेतृत्व में कलाकारों व पदाधिकारियों ने भूमि, स्वरूप और मुकुट का पूजन किया|
रामलीला के कलाकारों नें हनुमान गढ़ी में विधिवत पूजा अर्चना की| शाम के समय रेलवे रोड स्थित सरस्वती भवन में भूमि, स्वरूप और मुकुट का पूजन किया| इसके बाद मंचन शुरू किया गया| आचार्य शांति स्वरूप त्रिपाठी, शरद मिश्रा व सोनू पंडित ने पूजन कराया| कार्यकारी अध्यक्ष लाल जी टंडन, मंत्री कपिल गुप्ता, रमन सारस्वत, धीरेन्द्र सारस्वत, अशोक मिश्रा, सत्य दीक्षित आदि रहे|
भूमि व स्वरूप पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरू
RELATED ARTICLES