फर्रुखाबाद:(कंपिल) झोलाछाप के अस्पताल में इलाज कराने के दौरान युवक की मौत हो गयी| परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया| अस्पताल कर्मी मौका देकर अस्पताल में ताला डालकर खिसक गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर अतग्ग़ापुर निवासी वीरेंद्र सिंह जाटव नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसके उसने आरोप लगाया कि बीते 22 सितम्बर को उसके 18 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को बुखार आ गया था| जिसके बाद उसे 24 सितम्बर को उसका गंगा रोड़ स्थित झोलाझाप चिकित्सक चन्द्र शेखर शाक्य से उपचार कराया| दवा खिलाने के बाद उसकी हालत खराब हो गयी| उसे उपचार के लिए सीएचसी लेकर जा रहे| उसी दौरान उसकी मौत हो गयी| परिजनों ने शव को क्लीनिक के बाहर बैठकर हंगामा किया| पुलिस मौके पर पंहुची पुलिस जाँच पड़ताल की|
झोलाझाप के इलाज से युवक की मौत
RELATED ARTICLES