Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: गलाघोटकर उजैर को उतारा गया था मौत के घाट

फालोअप: गलाघोटकर उजैर को उतारा गया था मौत के घाट

फर्रुखाबाद: मासूम बालक उजैर की सनसनी खेज तरीके से हत्या कर दी गयी थी| शुक्रवार को तड़के उसका शव कुएं में बंधा हुआ मिला| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे रस्सी से गलाघोटकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई| पुलिस अब अपहरण का मुकदमा हत्या में तरमीम करेगी|
शहर कोतवाली के छोटा बंगशपुरा निवासी यूसुफ अंसारी का 8 वर्षीय पुत्र मो० उजैर के शव का पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| उसका पोस्टमार्टम डॉ० सुमित सिंह व डॉ० अनुराग वर्मा के पैनल से किया गया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसके शरीर पर चार चोटों के निशान मिले| इसके साथ उसकी हत्या रस्सी से गला कसने से श्वास नली अबरुद्ध होने से होना बतायी गयी| कुकर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइट बनायी गयी है| पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी|
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह नें बताया कि बीती रात परिजनों नें अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब हत्या और सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा तरमीम किया जायेगा| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments