Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEफांसी लगाने के प्रयास में बंदी के खिलाफ मुकदमा

फांसी लगाने के प्रयास में बंदी के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद: बीते दिन जिला जेल में फांसी लगाने का प्रयास करने वाले बंदी के खिलाफ जेलर ने मुकदमा दर्ज करा दिया है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|
जिला कारागार फतेहगढ़ के कारापाल गिरिजाशंकर यादव नें कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदी विश्वनाथ सिंह उर्फ़ बउआ उर्फ़ राहुल बाबा उर्फ़ भूरे बाबा पुत्र जदुनाथ सिंह निवासी खुदागंज कमालगंज नें आत्महत्या का असफल प्रयास किया|
बीते दिन हाता संख्या 5 एबी और 6 एबी के बीच खड़े पीपल के पेंड में अचानक चढ़ गया और अगौछे से फांसी लगाने का प्रयास किया| पुलिस नें धारा 309  के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments