Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEन्यूज पेपर पढ़कर पता करते थे पुलिस की गतिविधियाँ

न्यूज पेपर पढ़कर पता करते थे पुलिस की गतिविधियाँ

फर्रुखाबाद: पुलिस ने दो शातिर बाईकर्स लुटेरे को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग चार लाख का लूटा गया माल बरामद किया है|
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पत्रकारों को बताया कि थाना अमृतपुर प्रभारी सुरेन्द्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित नें बीते 17 सितम्बर को ताजपुर पुलिस के निकट से आरोपी थाना जहानगंज नगला खुरू निवासी बृजेश राजपूत पुत्र रामनिवास व सचिन पाल पुत्र सरनैस पाल निवासी लखनपुर कोतवाली कायमगंज को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से पुलिस को एक अपाचे सफेद रंग  की बाइक, एक डिस्कबर बाइक, तीन चैन, एक मंगल सूत्र, एक हार, एक जोड़ी कान के झाले, एक जोड़ी टाप्स आदि के साथ ही दो तमंचा 315 बोर और चार कारतूस बरामद किये| एसपी नें बताया कि पकड़े गये माल की कीमत लगभग चार लाख रूपये है| पुलिस नें अमृतपुर निवासी सीलम के साथ हुई लूट की घटना भी खुलासा कर दिया|
आरोपियों नें 19 घटनाओं को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है| उन्होंने जनपद शाहजंहापुर, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज आदि जनपदों में कुल 19 लूट आदि की  घटनाओं को अंजाम दिया है| आरोपियों नें पुलिस को बताया कि न्यूज पेपर में छपी खबर  हिसाब से पुलिस की लोकेशन पता कर घटना की जगह बदल देते थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments