Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनष्ट करने के दौरान "हैंड ग्रेनेड" में हुआ भीषण धमाका

नष्ट करने के दौरान “हैंड ग्रेनेड” में हुआ भीषण धमाका

फर्रुखाबाद: बीते दिन थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया फिल्ड में मिले हैंड ग्रेनेड को दूसरे दिन वीडीएस टीम की निगरानी में नष्ट किया गया| जिस समय उसे नष्ट किया गया उस
समय उसमे काफी तेज धमाका हुआ| अनुमान लगाया गया कि यदि यह बम मौके पर फट जाता तो काफी नुकसान कर सकता था|
मंगलवार को वीडीएस टीम के साथ थाना प्रभारी विनय प्रकाश राय कटरी धर्मपुर पंखियों की मढैया में पंहुचे| जंहा टीम नें लगभग दो फिट गहरा गढ्ढा खोदकर उसमे हैंड ग्रेनेड को रख दिया| इसके बाद गढ्ढे को बंद कर उसमें डेटोनेटर का तार जोड़ दिया| तकरीबन 200 मीटर गढ्ढे से दूर जाकर बीडीएस टीम के सदस्यों नें डेटोनेटर की मशीन रखकर बटन दबाया| बटन दबाते ही हैंड ग्रेनेड तेज धमाके के साथ फट गया| सकुशल हैंड ग्रेनेड नष्ट होने के बाद पुलिस
नें राहत की साँस ली| इस दौरान कानपुर से 37 पीएसी के प्लाटून कमांडर रामानन्द, अबधेश कुमार आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments