Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबर्खास्त वार्डेनों की सिफारिश में डीएम से मिले विधायक

बर्खास्त वार्डेनों की सिफारिश में डीएम से मिले विधायक

फर्रुखाबाद: जिले भर की कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों की वार्डेनों को नवीनीकरण के
बाद भी पद से हटा देनें का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना है| पद से हटायी गयी वार्डेनों की सिफारिश में विधायक नें जिलाधिकारी से वार्ता की| उन्होंने कहा यदि समस्या का समाधान नही हुआ तो मामला सीएम योगी तक जायेगा|
सोमवार को कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक सभी हटायी गयी वार्डेनों को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिले| उन्होंने कहा की सभी कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेनों को नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होनें के बाद भी हटा दिया गया| जो ठीक नही है| जबकि नवीनीकरण 1 सितम्बर से 31 मार्च 2020 तक कर दिया गया था| विधायक नें कहा यदि जिला इस्तर पर मामला नही निपटा तो मुख्यमंत्री के सामने मामला जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments