Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोर्ट आया आरोपी फरार, पुलिस नें रेलवे स्टेशन से दबोचा

कोर्ट आया आरोपी फरार, पुलिस नें रेलवे स्टेशन से दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) न्यायालय आया चोरी का आरोपी अचानक फरार हो गया| जिसके बाद कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया|
मिली जानकारी के मुताबिक कासगंज जीआरपी किसी चोरी के मामले में आरोपी भरत सिंह पुत्र पन्ना लाल निवासी अजय नगर मथुरा को लेकर कोर्ट फतेहगढ़ ला रही थी| उसी दौरान अचानक आरोपी जीआरपी को चकमा देकर फरार हो गया| जिसके बाद एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद पुलिस को भी सक्रिय किया गया| इसके साथ ही आरोपी का फ़ोटो भी वायरल किया गया|
सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी फर्रुखाबाद रेलबे स्टेशन पंहुचे| पुलिस को आया देख ट्रेन से भागने की फ़िराक में बैठे आरोपी भरत सिंह प्लेट फार्म नम्बर एक से कादरी गेट चौकी इंचार्ज ने दबोच लिया|
जिसके बाद शहर कोतवाली के एसएसआई के साथ कई  चौकी इंचार्ज मौके पर पंहुचे|शहर कोतवाल डीके दुबे नें जेएनआई को बताया कि आरोपी को जीआरपी कासगंज से कोर्ट लाया गया था| जंहा से वह फरार हो गया| उसे दबोच लिया गया है| मुकदमा दर्ज किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments