Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEऑडियो वायरल: दारोगा को बीजेपी विधायक ने दी धमकी, कहा- थाने में...

ऑडियो वायरल: दारोगा को बीजेपी विधायक ने दी धमकी, कहा- थाने में ही ग‍िराकर मारुंगा

रायबरेली: बछरावां से बीजेपी के विधायक द्वारा दारोगा को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। सोमवार को वायरल हुए इस ऑडियो में विधायक एक दारोगा को देख लेने व लंबा करने की धमकी दे रहे है। वह दारोगा को थाने में घुसकर पीटने की धमकी दे रहे हैं। धमकी भरे इस ऑडियो के वायरल होने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जानकारी के मुताबिक, विधायक के एक करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसकी जमानत को लेकर यह धमकी देने की चर्चा है।
विधायक ने दारोगा को फोन करते ही अपशब्‍द कहना शुरू कर दिया। फोन उठाने के बाद दारोगा कुछ बोल पाता इससे पहले ही विधायक ने उन्‍हें अपशब्‍द कहने शुरू कर दिए और थाने में ही गिराकर मारने तक की बात कही। इस दौरान दारोगा उन्‍हें अपशब्‍द न कहने के लिए विनती करता रहा।
दरअसल बछरांवा के भाजपा विधायक राम नरेश रावत एक मामले को लेकर बछरांवा थाने में तैनात दारोगा दिलीप रॉय से सिफारिश कर रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने दारोगा से बात की और कहा कि अगर वह उनका कहा नहीं मानेंगे तो ऐसा लंबा करेंगे कि उनकी अगली सात पीढ़ियां याद करेंगी। विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने दारोगा के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह थाने में आकर उन्हें गिराकर मारेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments