फर्रुखाबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के बाद नयी कमेटी का गठन किया गया| नये पदाधिकारियों से संगठन मजबूत करने पर जोर दिया गया|
डॉ० प्रदीप मोहन माथुर के आवास पर आयोजित हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान डॉ० सुधा सिंह को अध्यक्ष, डॉ० केएम द्विवेदी को सचिव और युवा चिकित्सक अभिषेक चतुर्वेदी को संयुक्त सचिव, डॉ० अलका जैन, ममता अग्रवाल, डॉ० सरोज वाला सिंह को उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया|
चुनाव अधिकारी की भूमिका डॉ० आर के चटवाल ने अदा की| इसके साथ ही संचालन डॉ० अरविन्द कटियार नें किया| पूर्व अध्यक्ष डॉ० एचके बचानी, पूर्व सचिव डॉ० विपुल अग्रवाल, डॉ० ऋषि कान्त जैन, डॉ० ममता अग्रवाल, डॉ० एसके अग्रवाल आदि रहे|