Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नौनिहालों की मनोहारी प्रस्तुति

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नौनिहालों की मनोहारी प्रस्तुति

फर्रुखाबाद: नगर के बजरिया जफर खां स्थित आल सेंट स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों की संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग कर एक से बढ़कर एक परिधानों का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी।  प्रतियोगिता में नर्सरी से चार तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में छात्रों ने तितली, सूरजमुखी का फूल, टमाटर, शेर, सुपरमैन, कमल का फूल, शक्तिमान, पुलिस, मोरनी, भारत माता, सैनिक, फायर मैन, कृष्णा, झांसी की रानी आदि का रूप धारण कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रबन्धक पियूष दुबे ने कहा कि बच्चों की कार्य कुशलता और उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए समय-समय खेलकूद के साथ-साथ ऐसे भी आयोजन जरूरी हैं।  इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का सामाजिक विकास होता है। विद्यालय की संस्थापिका बीना दुबे ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मीनाक्षी, आर्यन, वैष्णवी, आदर्श, राजीव व आयुषी आदि बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे|
प्रधानाचार्य तमन्ना दुबे, शिक्षिका पूर्णिमा शुक्ला, अनुराधा, श्रद्धा त्रिपाठी, संजय पाल, दिव्यांशी, सुबोध, शिवानी, शिवानी मिश्रा, संजोग वाजपेयी व मीना आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments