Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS'प्रेरणा' पर चुटकुलों की बौछार, गुरु जी आंदोलन को तैयार

‘प्रेरणा’ पर चुटकुलों की बौछार, गुरु जी आंदोलन को तैयार

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) परिषदीय शिक्षकों पर  प्रेरणा एप की कवायद भारी पड़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर जहां प्रेरणा को लेकर शिक्षक चुटकुलों की बौछार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में तैनात परिषदीय शिक्षकों ने प्रेरणा के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी शुरू कर दी है।
विकास खंड के बीआरसी पर उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक व्लाक संयोजक डॉ० देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एकत्रित हुए| शिक्षक संघ नें कहा कि प्रेरणा के विरोध में आगामी 12 सितम्बर को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा| 13 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा|
शिक्षकों का मानना है कि सरकार केवल प्राइमरी शिक्षकों को ही निशाना बना रही है जबकि और भी शिक्षक और विभाग हैं सभी प्रेरणा के दायरे से बाहर क्यों हैं? साथ ही इस एप में डाला गया डॉटा सुरक्षित रहेगा। इसकी गारंटी कौन देगा?
सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह वायरल हो रहे हैं चुटकुले-
1- 
ना किसी की गाड़ी पंचर होगी, ना कोई बहाना होगा। तुझे प्रेरणा की कसम, रोज सुबह स्कूल आना होगा। प्रेरणा नामक भयानक नागिन से, कौन बच पाएगा……
2- कोहरे में ट्रेन लेट हो सकती है ,प्लेन लेट हो सकता है ,बस लेट हो सकती, बारिश में ट्रेन लेट हो सकती है, बैंक का सर्वर रुक सकता है, रेलवे का सर्वर जा सकता है, मोबाइल का नेटवर्क जा सकता है, पुलिस दंगे के बाद पहुंच सकती है, नेता देर से पहुंच सकते है पर उत्तर प्रदेश का प्राइमरी शिक्षक न देर कर सकता है न ही उसकी सुपर बाइक कभी खराब हो सकती है अगर बाइक खराब हुई तो एक दिन की मजदूरी गई। आपको जान प्यारी है या नौकरी।
3- डीएम, सीडीओ, बीडीओ, एसडीएम, बीईओ, एबीआरसी, एनपी आअरसी, ग्राम प्रधान, साधारण गांववासी, और अब प्रेरणा के बाद सरकार से यह दरखास्त है कि अब मास्टरों के पीछे डॉग स्क्वॉड टीम भी जल्द लगाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments