Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज की महिला कर्मी के साथ अश्लीलता, आरोपी दबोचा

रोडबेज की महिला कर्मी के साथ अश्लीलता, आरोपी दबोचा

फर्रुखाबाद: रोडबेज में तैनात महिला कर्मी ने एक युवक पर छेडछाड का आरोप लगाया है | पुलिस नें आरोपी को कोतवाली में बैठा लिया |
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला रोडबेज में तैनात है| उसने पुलिस को तहरीर दी| की वह अपने फतेहगढ़ डिपो के कार्यलय पर जा रही थी| उसी दौरान एक युवक नें उसके साथ अश्लीलता कर हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर दी|
घटना के दौरान शोर सुनकर अन्य कर्मी भी एकत्रित हो गये| लोगों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया| आरोपी नें अपना नाम राहुल वशिष्ठ पुत्र जयदेव वशिष्ठ निवासी गगनबिहार भाऊपुर साहिबाबाद गाजियाबाद बताया| महिला आरोपी को लेकर अपने सहकर्मियों के साथ कोतवाली पंहुची और आरोपी को पुलिस के हबाले कर दिया| महिला कर्मी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments