Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रतिमा विसर्जन में चले लाठी-डंडे व बेल्टें, तमंचे लहराये

प्रतिमा विसर्जन में चले लाठी-डंडे व बेल्टें, तमंचे लहराये

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) गणेश प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया| विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर लाठी-डंडे और बेल्टें चली| वह दबंगों नें अपने लाइसेंसी व अबैध हथियार भी लहराये|  पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के कस्बा से गणपति की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पांचाल घाट के लिए जा रही थी| उसी दौरान यात्रा में शामिल एक युवक से कुछ दबंगों नें पानी भरकर लाने के लिए कहा| जब युवक ने पानी देनें से मना कर दिया तो दबंगों नें शराब के नशे में शोभायात्रा में शामिल युवक को जमकर पीट दिया|
देखते ही देखते शोभायात्रा में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और बेल्टों के साथ ही तमंचे लहराये गये| घटना की सूचना मिलने पर दारोगा संजय यादव फ़ोर्स के साथ मौके पर उन्होंने नें जाँच पड़ताल की| दरोगा ने बताया कि जाँच कर आरोपियों के घर दबिश दी गयी| लेकिन वह नही मिले| उनकी तलाश की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments