Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिनदहाड़े महिला के अपाचे सबार बदमाशों नें जेबरात लूटे

दिनदहाड़े महिला के अपाचे सबार बदमाशों नें जेबरात लूटे

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) पति के साथ बाइक से मायके जा रही महिला के जेबरात आदि अपाचे सबार बदमाश लूट ले गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
जनपद बदायूँ के उसावा गूरावरेला निवासी बृजेश पुत्र रामनिवास मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी पत्नी शीलम के साथ ससुराल थाना अमृतपुर के ग्राम अमैयापुर पूर्वी आ रहा था| उसी दौरान राघवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र के खेत के निकट पीछे से आये अपाचे सबार दो बदमाशों नें उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी| जिसके बाद बदमाशों नें तमंचा निकाल लिया इसके बाद शीलम के झाले, टीका, हार व पायल आदि लूट ली और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गये|
घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी| लेकिन पुलिस अभी तक अँधेरे में ही तीर चला रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments