Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस ने आरोपियों के साथ पीड़ित का भी कर दिया चालान

पुलिस ने आरोपियों के साथ पीड़ित का भी कर दिया चालान

फर्रुखाबाद: घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी के साथ ही साथ पीड़ित का भी पुलिस नें शांति भंग में चालान कर दिया| पीड़ित नें एसपी से गुहार लगायी है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नलकूप कालोनी निवासी प्रदीप कुमार वाथम नें पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र दिया| जिसमे उसने आरोप लगाया कि ग्राम धन्सुआ निवासी शनी कटियार व दीपक कटियार उसके घर में घुस गये| पत्नी को पिटा जब प्रदीप के पुत्र अनुज ने डायल 100 को फोन करने के साथ ही सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज को भी सूचना दी| आरोपी नशे में थे| उन्होंने घर में तोड़फोड़ व लूट आदि की और उसकी पत्नी सपना के साथ अश्लीलता कर दी| पुलिस नें शनी व दीपक कटियार के साथ ही प्रदीप के पुत्र विशाल को भी बैठा लिया| इसके बाद दोनों पक्षों का शन्तिभंग में चालन कर दिया| प्रदीप नें एसपी  कार्यवाही की मांग की है|
सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद नें बताया कि दोनों पक्षों की गलती थी| दोनों ही पक्ष नशे में थे| जाँच के बाद दोनों का शन्तिभंग में चालान किया गया| लूट आदि की बात गलत है| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments