Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्र से अश्लीलता करने में शिक्षक गिरफ्तार

छात्र से अश्लीलता करने में शिक्षक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: बीते दिनों शिक्षक दिवस पर गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते के बारे में बताने से लोग थक नही रहे थे| उसी गुरु और शिष्य के रिश्ते को एक शिक्षक द्वारा कलंकित करनें का आरोप लगा है| छात्र से अश्लीलता करने में शिक्षक को पुलिस नें गिरफ्तार किया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय छात्र नगर के राजकीय बालक इंटर कालेज में कक्षा 7 का छात्र है| उसके पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा है कि बीते 3-4 सितम्बर को कालेज के शिक्षक अनुपेंद्र यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह नें उनके पुत्र को लैब में बुलाया और उसके बाद उसके साथ अश्लीलता की| घटना के बाद से बालक स्कूल नही गया|
जब कारण पूंछा तो छात्र  नें शिक्षक की करतूत परिजनों को बतायी| जिसके बाद परिजनों नें कोतवाली पुलिस को सूचना दी| पुलिस नें आरोप शिक्षक को द्बोच लिया और कोतवाली ले आयी | शिक्षक अनुपेंद्र यादव नें बताया कि उसे गलत आरोप लगाकर फंसाया गया है| छात्र के शरारत करने पर उसे पीट दिया था| जिसके चलते परिजनों नें झूठा आरोप लगाया है| पुलिस नें छात्र पिता की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ धारा 354, 506 व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दरोगा राजीव सिंह को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments