Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEतीन माह में बना लीं दो- दो बीवी, अब पुलिस के चक्‍कर...

तीन माह में बना लीं दो- दो बीवी, अब पुलिस के चक्‍कर बने में घनचक्‍कर बने गुरु जी

आगरा:  कराहरी के राजकीय मॉडल स्कूल में तैनात शिक्षक दो पत्नियों के बीच में फंस गए हैं। पहले प्रेम के चक्कर में कोर्ट मैरिज कर ली और दूसरी के संग सात फेरे ले लिए। मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस भी असमंजस पड़ गई।
सुरीर के गांव ढोकलावास निवासी प्रेमचंद्र राजकीय मॉडल स्कूल कराहरी में शिक्षक हैं। प्रेमचंद्र का अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती प्रीति से करीब 10 वर्ष से प्रेम संबंध चल रहे हैं। दोनों के परिवार वालों को जानकारी है। उनकी शादी की बात काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन तीन माह पहले प्रेमचंद ने टेढ़ी बगिया, आगरा निवासी लड़की खुशबू के साथ शादी कर ली। प्रीति को इसकी जानकारी हुई तो वह शुक्रवार को गांव ढोकलावास पहुंच गई।
दूसरी पत्नी खुशबू को इसकी जानकारी हुई तो उसने कह दिया कि वह प्रीति को किसी कीमत पर साथ नहीं रख पाएगी। इलाका पुलिस पहुंच गई। दोनों पत्नियों समेत प्रेमचंद्र को थाने ले आई। प्रीति का कहना है कि पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है। अब पिता ने शादी के लिए जुलाई में तारीख निश्चित की थी, लेकिन प्रेमचन्द्र ने बहाना बना कर शादी को आगे को टाल दिया था। प्रेमचंद्र का कहना है कि शादी की बात आने पर प्रीति के पिता कोई न कोई बहाना बना देते थे। जुलाई में प्रीति ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना क्वार्सी में उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया था। दबाव में आने पर उसने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली। उससे पहले खुशबू के साथ उसकी शादी हो चुकी थी। इसके बारे में प्रीति को पता नहीं था। प्रेमचंद्र का कहना है कि अब वह दोनों को साथ रखने को तैयार है। खुशबू का कहना है कि उसके साथ प्रेमचंद्र और उसके परिवार वालों ने धोखा किया है। जब प्रीति के साथ शादी की बात हो गई थी तो उसके साथ शादी क्यों की। खुशबू ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वह ऐसी स्थिति में प्रेमचंद्र के साथ नहीं रह सकती है।
सीओ मांट अंकुर अग्रवाल ने कहा कि एक युवक की दो पत्नियां होने के विवाद का मामला सामने आया है। आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले जली महिला की मौत की व्यस्तता के चलते दोनों पत्नियों को रविवार को थाने बुलाया है। उनमें समझौता न होने की स्थिति में जो तहरीर देगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments